बीकानेर, तस्वीर में दिखाई दे रहीं ब्लू ड्रेस पहने कांस्टेबल महिला शक्ति टीम का हिस्सा है। इस टीम में शामिल महिला कांस्टेबल स्कूल, कॉलेज, पब्लिक पार्क या भीड़-भाड़ वाली जगह खड़ी रहती हैं। सुबह दस बजे अलर्ट मोड में आने वाली कांस्टेबल रात को आठ बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग करती हैं। बीकानेर में नौ टीमें बनी हैं, प्रत्येक टीम में दो-दो महिला कांस्टेबल तैनात रहती हैं। महिला शक्ति के पास कुल 882 कंप्लेंट दर्ज आई थी। इसमें 360 लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई। जिसमें घरेलू हिंसा और पारिवारिक झगड़ों से जुड़े मामले सबसे अधिक थे। वहीं महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ तथा सेक्सुअल हरासमेंट के 74 मामले रिपोर्ट हुए, जिसमें से 29 मनचलों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज करवाए गए, वहीं 6 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। टीम की सक्रियता के चलते चेन स्नेचिंग और लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है।

तीन केस से समझें कैसे महिलाओं-युवतियों की ताकत बनी पुलिस की ये टीम

1. पब्लिक पार्क में अपने परिवार के साथ घूमने आई एक युवती को वहां खड़े कुछ युवक गंदे इशारे कर रहे थे। इसकी शिकायत युवती के साथ आए भाई ने 100 नंबर पर की। कुछ ही समय बाद महिला शक्ति टीम मौके पर पहुंच गई। गंदे इशारे करने वाले युवक को दबोचने के साथ ही उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

2. बंगलानगर एरिया में शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर शक्ति टीम की दो महिला कांस्टेबल पहुंच गई। आरोपी से समझाइश की गई, लेकिन उसके नहीं मानने पर पुलिस उसे थाने पकड़ ले आई। बाद में आरोपी द्वारा लिखित में माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही।

3. तोलियासर भैरूं जी गली में एक महिला के गले से चेन तोड़कर भाग रहे आरोपी को कुछ ही समय बाद वहां खड़ी महिला शक्ति टीम के कांस्टेबल ने दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चेन स्नेचिंग की कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे भिजवाया।

मदद के लिए 100, 112 नंबर पर करें शिकायत : कौर
महिला शक्ति टीम बीकानेर प्रभारी सीर कौर बताती है किसी भी युवती या महिला सेक्सुअल हेरासमेंट, छेड़छाड़, मारपीट की शिकायत वह 100, 112 नंबर पर या वाट्सएप नंबर 8764852595 पर मैसेज भेज कर सकती है।