बीकानेर, छात्रसंघ चुनाव की रंगत अब दिखने लगी है। संभाग मुख्यालय के राजकीय डूंगर कॉलेज, महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के लिए इस बार मुकाबला कड़ा रहने के आसार नजर आ रहे है। रविवार को अवकाश के दिन भी कॉलेज कैम्पस में विद्यार्थियों की हलचल नजर आई। अभी छात्र संघ चुनाव को लेकर कैम्पस से बाहर ज्यादा सरगर्मी देखने को मिल रही है। छात्र संगठन एनएसयूआइ, एबीवीपी और एसएफआइ के साथ निर्दलीय के रूप में भी छात्र नेता ताल ठोकने को तैयार है। चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो जाएंगे। इससे पहले कॉलेजों में आइडी कार्ड वितरण का कार्य जारी रहा। इसके चलते रविवार के अवकाश के बावजूद कॉलेजों व विश्वविद्यालय परिसर में दिनभर चहल-पहल देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर अपील, ग्रुपों में समर्थन जुटाने पर जोर

छात्र संघ चुनावों को लेकर जहां डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों में सोशल मीडिया पर सक्रियता सबसे ज्यादा दिख रही है। महारानी कॉलेज की छात्राएं भी पीछे नहीं है। चुनाव मैदान में ताल ठोकने की घोषणा कर चुके छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर समर्थन जुटाने के लिए पोस्ट पर पोस्ट डाल रहे है।

कैम्पस से बाहर निकला प्रचार

छात्रसंघ चुनाव भले ही कॉलेज परिसरों तक सीमित करने के प्रयास रहते हो, लेकिन यह पूरे शहर और ग्रामीण अंचल तक पहुंच चुके है। शहर में छात्र नेताओं के होर्डिंग नजर आने लगे है। प्रचार वाहन ई-रिक्शा भी घूम रहे है। छात्र नेताओं के समर्थक दिनभर कॉलेज कैम्पस में रहकर आइकार्ड लेने आने वाले विद्यार्थियों को छात्रनेता के चुनाव लड़ने का विजिटिंग कार्ड बांट रहे है। गांवों में छात्र नेताओं के समर्थक घूमकर समर्थन जुटा रहे है।