
बीकानेर। जैसे-जैसे छात्रसंघ के चुनाव नजदीक आते जा रहे है। वैसे-वैसे चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। आज एबीवीवी के प्रत्याशी के साथ मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना बंगलानगर की बतायी जा रही है। जहां पर बेसिक कॉलेज से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जय नारायण के साथ बंगलानगर में मारपीट की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले युवकों की संख्या 15 के करीब थी। इस मारपीट में प्रत्याशी सहित दो को चोटें आयी है। हालांकि अभी तक मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिह चारण ने बताया कि बंगलानगर में एबीवीपी के प्रत्याशी के साथ मारपीट हुई है और चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नयाशहर थाने के आगे पहुंच और कार्रवाई की मांग पर अड़े है।