बीकानेर : पाली में हुए सड़क हादसे से सबक लेते हुए जिला पुलिस रामदेवरा जातरुओं के लिए सुरक्षा, हर वाहन की जांच, 25 किमी पर तैनात पुलिस जाब्ता, पढ़े खबर

बीकानेर। पाली में हुए सड़क हादसे से सबक लेते हुए जिला पुलिस रामदेवरा जातरुओं के लिए सुरक्षा बंदोबश्त करने शुरू कर दिए हैं। हादसों को रोकने के लिए बीकानेर से दियातरा तक हर 25 से 30 किलोमीटर पर अस्थायी रूप से फिक्स पिकेट लगाई जा रही है। महाजन, लूणकरनसर, जामसर, बीछवाल, नयाशहर, नाल, गजनेर व कोलायत थाना पुलिस रात्रि के समय गश्त करेंगी। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच होगी। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां होने पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों की ब्रीथ-एनालाइजर से जांच की जाएगी। चालक के शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन जब्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रामदेवरा मेले के मद्देनजर अतिरिक्त स्टाफ सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अलावा कोलायत, गजनेर व कोडमदेसर में तालाबों के पास सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि कोई हादसा न हो। पैदल जातरुओं व वाहनों के पीछे पुलिस रिफ्लेक्टर लगा रही है।

जातरुओं की राह कर रही आसान
बीकानेर से रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के लिए राजमार्गों पर अवैध कट बंद करवाएं जा रहे हैं पैदल मार्ग को दुरुस्त करवा रहे हैं- क्रॉसिंग वाली जगहों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। साथ ही यातायात सूचकांक लगाएंगे जाएंगे- रात्रि के समय संबंधित थाना पुलिस अपने अपने क्षेत्र में राजमार्ग पर जातरुओं को सड़क से दूर चलने व यातयात नियमों की पालना करने के लिए अलाउंसमेंट करेंगे बीकानेर से दियातरा तक जहां-जहां जातरुओं का भार अधिक होगा उस जगह को चिन्हित कर यातयात को डायवर्ट करेंगे
आमजन से अपील

– रात के समय सड़क के बीचोंबीच नहीं चले

– रात के समय पदयात्रा करते समय हाथ में टाॅर्च रखें- ऊंटगाड़े-ट्रेक्टर-ट्रॉलियों व अन्य साधनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगावें

– सड़क पर बैठ कर आराम नहीं करें- रात्रि विश्राम के लिए सड़क से 15-20 मीटर की दूरी पर डेरा लगाए

जातरुओं की सुरक्षा प्राथमिकता

जातरुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसी के मद्देनजर राजमार्ग पर िस्थत सभी थानाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर जिले की सीमा तक गश्त, फिक्स पिकेट व सादावर्दी में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। विशेष तौर पर रात्रि के समय चेकिंग रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन सीज करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *