बीकानेर, प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन की लास्ट डेट में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। अब इन स्कूल्स में कक्षा नौ से बारह तक के स्टूडेंट्स का एडमिशन 31 अगस्त तक हो सकता है, जबकि पहले लास्ट डेट 16 अगस्त ही थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, स्कूल्स में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी लेकिन इसे बढ़ाकर बाद में 16 अगस्त कर दिया गया। अब एक बार फिर बढ़ाया गया है। तीसरी बार लास्ट डेट में बढ़ोतरी का कारण लगातार शुरू हो रहे नए महात्मा गांधी स्कूल भी है। जिन महात्मा गांधी स्कूल्स को बारहवीं तक अंग्रेजी माध्यम कर दिया गया था, वहां अभी एडमिशन प्रोसेस चल रहा है।

प्राइवेट में बढ़े स्टूडेंट्स

अब तक हुए एडमिशन से साफ है कि प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन बढ़ गए हैं जबकि सरकारी स्कूल में पहले की तुलना में छात्र संख्या कम हो गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग को प्रवेशोत्सव अब तक चल रहा है। गांव गांव बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना काल में फीस कारण प्राइवेट स्कूल छोड़कर आए स्टूडेंट्स अब फिर से प्राइवेट स्कूल की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में शहरी स्कूलों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स घटे हैं। गांवों में हालांकि छात्र संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वो भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के कारण बढ़ोतरी हो रही है।