
बीकानेर, पीबीएम हॉस्पिटल परिसर की दो छतों पर 300 बेड के प्रीफेब्रिकेटेड वार्ड बनेंगे। कोविद जैसी इमरजेंसी और मरीजों की अधिकता में ये वार्ड काम आएंगे। दो जगह बनने वाले इन वार्डों में 200 बेड जहां एमसीएच विंग की छत पर विकसित होगी वहीं 100 बैड न्यूरोसाइकिएट्री सेंटर पर लगेंगे। प्रति बेड लागत छह लाख रुपए आंकी गई है। ऐसे में पूरा प्रोजेक्ट 18 करोड़ रुपए का होगा। सरकार ने हालांकि कोविद के दौर में ही इसकी मंजूरी दे दी थी लेकिन बीकानेर में इसके टैंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। बाद में इन पैसे से दूसरे वार्ड बनाने के प्रस्ताव भेजे गए लेकिन सरकार ने इन्हें नामंजूर करते हुए प्री फेब्रिकेटेड वार्ड बनाने का ही आदेश दिया है। काम भी जल्द शुरू करने को कहा है। ऐसे में एक महीने में टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.मोहम्मद सलीम की मौजूदगी में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रंजन माथुर, डॉ.सुरेन्द्र वर्मा, सुपरिटेंडेंट डॉ.पी.के.सैनी, वित्तीय सलाहकार संजय धवन आदि ने इस मसले पर चर्चा की। स्थान तय किया और जल्द प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया।