
बीकानेर। देवर द्वारा भाभी के साथ अश्लील हरकतें करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने अपने दो देवरों के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 15 अगस्त की रात को वह अपने घर में थी। इसी दौरान आरेापी देवर आया और शराब के नशे में प्रार्थिया के साथ अश्लील हरकते करने लगा। जब प्रार्थिया चिल्लाई तो आरेापी देवर भाग गया। जिसके बाद आरेापी 16 अगस्त की दोपहर को एक अन्य भाई के साथ आया और प्रार्थिया के घर मे घुस गया। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थिया को पकड़कर मारपीट की और बाल पकड़कर घसीटा। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरेापियों ने इस दौरान उसकी संदूक से दस हजार रूपए नकद और ठूसी,रखड़ी लेकर चले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।