बीकानेर। रूपयों से भर बैग गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में समतानगर निवासी मुकेश गोयल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 अगस्त की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि कोठारी हॉस्पीटल के पास उसकी जगदम्बा ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। 16 अगस्त की रात को वह अपनी दुकान से रूपयों से भरा बैग अपनी बाइक पर टंगाकर दुकान का सेटर बंद करने के लिए गया। जब सेटर बंद करके वापस आया तो देखा की बाइक पर लगाया गया रूपयों से भर बैग वहां पर नहीं है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके बाइक पर रखे बैग जिसमें करीब पौने तीन लाख रूपए ओर आवश्यक दस्तावेज थे। वो लेकर पार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर : बाइक पर रखा रुपयों से भरा बैग गायब, पढ़े खबर, पढ़े खबर
