बीकानेर, संभाग के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में पीजी स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिलने का मुद्दा अभी शांत ही नहीं हुआ है, इस बीच स्पष्ट हुआ है कि यूजी क्लासेज में भी एडमिशन प्रोसेस अभी आधा अधूरा हुआ है। अकेले डूंगर कॉलेज में 876 सीट्स खाली पड़ी है और ये सभी सीट्स एसटी और एमबीसी कोटे की है, जिन्हें बाद में एससी से भर दिया जाता है। डूंगर कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर में 376, बीकॉम में 450 और बीएससी में करीब पचास सीट्स अभी तक खाली है। ये सीट्स एसटी व एमबीसी कोटे की हैं और दोनों ही बीकानेर में नगण्य हैं। आमतौर पर इन सीट्स पर हाथों हाथ एससी के स्टूडेंट्स को एडमिशन दे दिया जाता है। इन दिनों कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होने के कारण एडमिशन प्रोसेस बीच में रोक दिया गया है। अब इलेक्शन के बाद ही इन रिक्त सीटों पर एससी को एडमिशन मिल जाएगा। अगर समय रहते कॉलेज प्रशासन एडमिशन करता तो ये सीट्स भी भर जाती। चुनाव पर भी इसका असर देखने को मिलता।
अभी दस हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स
डूंगर कॉलेज में इन दिनों दस हजार से ज्यादा ऐसे स्टूडेंट्स है जो 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान कर सकेंगे। इसमें सर्वाधिक संख्या साढ़े छह हजार स्टूडेंट्स बीए कर रहे हैं, जबकि बीएससी में 1890 स्टूडेंट्स और बीकॉम में 950 स्टूडेंट्स है। पीजी फाइनल इयर के 782 स्टूडेंट्स भी डूंगर कॉलेज में पढ़ रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी आर्ट्स के स्टूडेंट्स ही सबसे ज्यादा है जो छात्र संघ चुनाव पर पूरी तरह दबाव बनाए रखते हैं।
आज जारी होगी वोटर लिस्ट
कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर 18 अगस्त को पहली मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद बीस अगस्त तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। इसी दिन आपत्ति लेने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 22 अगस्त को नामांकन लिए जाएंगे, इसी दिन आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद 23 अगस्त को नामांकन सूची का प्रकाशन होगा। 23 अगस्त को ही नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 26 अगस्त को मतदान होगा और 27 अगस्त को रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा।