बीकानेर। 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने है, लेकिन बीकानेर में इस बार इस चुनाव को लेकर रंगत कहीं नजर नहीं आ रही है। हालांकि इसके कई कारण बताये जा रहे हैं जिसमें मुख्य कारण पीजी छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं होना बताया जा रहा है। वहीं, दूसरा बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि चुनाव लडऩे को लेकर आयुक्तालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन अभी तक जारी न होना है, ऐसे में छात्र कन्फ्यूज है कि चुनाव लडऩे में कौन योग्य है। बता दें कि छात्रसंघ चुनावों को लेकर महीनेभर पहले मीटिंगे, गुटबाजी, कॉलेज परिसरों में चुनावी रंगत नजर आने लगती थी लेकिन इस बार हालात यह है कि कॉलेज परिसर पूरी तरह से सुने-सुने पड़े हैं। जब समय था एमजीएसयू यूनिवर्सिटी, डूंगर कॉलेज व एमएस कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों की तैयारियां महीनों पहले शुरू हो जाया करती थी। छात्रों की कैंपेनिंग चलती है, रूठे छात्रों को मनाने का दौर चलता था। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा। हालात यह है कि अभी किसी संगठन ने अपने उम्मीदवार भी घोषित नहीं किए सिवाय एमजीएसयू में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ओर से लोकेन्द्र प्रताप सिंह के। एबीवीपी महानगर मंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि अभी तक एबीवीपी की ओर से एमजीएसयू यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए लोकेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित है, बाकी अन्य कॉलेजों के लिए उम्मीदवारों के नाम आज या कल तक फाइनल कर दिए जाएंगे। इसी तरह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों के लिए आज मीटिंग बुलाई गई है और जल्द ही नाम घोषित किए जाएंगे।