बीकानेर : राजस्थान फ्रंटियर के आइजी बीएसएफ बॉर्डर पर, जवानों ने सरहद पर मनाया स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा, पढ़े खबर

बीकानेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakisthan Border) पर रविवार को पाकिस्तान की ओर से मिठाई भेजी गई। बदले में सोमवार को देश के स्वतंत्रता दिवस की खुशी में पाकिस्तान रेंजर्स को भारत की तरफ से मुंह मीठा कराया गया। भारत-पाक सीमा पर इन दिनों विशेष अलर्ट चल रहा है। जिसके चलते राजस्थान फ्रंटियर के आइजी, बीकानेर रेंज के डीआइजी समेत बीएसएफ (BSF) के तमाम अधिकारी बॉर्डर पर ही रात को ठहरकर निगरानी कर रहे है। खाजूवाला क्षेत्र से लगती सीमा पर पाक की ओर से भेजी गई मिठाई को बीएसएफ ने स्वीकार किया। साथ ही सोमवार को मिठाई लेने के लिए निमंत्रण स्वीकार किया। स्वतंत्रता दिवस पर हर साल सामान्य हालात रहने पर भारत की ओर से पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई दी जाती है। पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है। ऐसे में उनकी तरफ से एक दिन पहले मिठाई भेजी जाती है।

रातभर आइजी व डीआइजी बॉर्डर पर

भारत-पाक सीमा पर इन दिनों ऑपरेशन अलर्ट चल रहा है। सीमा पार से आतंकियों के घुसपैठ की आशंका के इनपुट मिलने पर एक सप्ताह का विशेष अलर्ट जारी किया गया था। इसके तहत बीकानेर जिले से लगते बॉर्डर पर आइजी राजस्थान फ्रंटियर डेविड लालरिनसांगा पहुंचे हुए है। उन्होंने रविवार रात और सोमवार को सीमा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया। सीमावर्ती क्षेत्र में खाजूवाला में नवनिर्मित बीएसएफ परेड मैदान में रिट्रीट परेड का आयोजन किया गया। बीकानेर रेंज के डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह भी बॉर्डर पर है। वे रविवार को तिरंगा रैली के साथ बीकानेर से खाजूवाला गए थे।

हर चौकी में आजादी का अमृत महोत्सवबॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल की चौकियों में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। तारबंदी के पास और सीमा चौकियों पर 13 अगस्त से ही तिरंगे नजर आने लग गए थे। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे फहराए गए। आजादी के बाद पहला मौका है जब बॉर्डर पर बड़े स्तर पर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *