बीकानेर, चोरी, डकैती और लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने और धधकती आग में कूदकर लोगों की जान बचाने के साथ ही नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को समानित किया गया। बीकानेर में भार्गव मोहल्ले में 31 मार्च 22 को अखेचंद के मकान में गैस सिलेण्डर में आग लगने पर फायर फाईटर व टॉर्च लेकर मकान में स्वयं घुसकर अपनी जान की बाजी लगाकर पारिवारिक 12 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने पर कोतवाली के कांस्टेबल शब्दल कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में नकबजनी व चोरी से जुड़े मामलों में खुलासा करने वाले कांस्टेबल पुनीत कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।