
बीकानेर, नगर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई काे बदस्तूर जारी रखा। रविवार काे एक कंपनी के हाेर्डिंग ध्वस्त कर दिए। दीनदयाल सर्किल से लेकर जयपुर राेड और श्रीगंगानगर चाैराहे से बाईपास के सभी हाेर्डिंग ताेड़े गए। नगर निगम के कार्मिक हाेमगार्ड के साथ दिन में ही दीनदयाल सर्किल पहुंचे और यहां लगे हाेर्डिंग हटाए। दीनदयाल सर्किल से लेकर जयपुर राेड तक जितने हाेर्डिंग थे सभी ताे निगम ने ताेड़ दिए। यहां से श्रीगंगानगर चाैराहे से लेकर श्रीगंगानगर बाईपास तक के हाेर्डिंग ताेड़े। बताया जा रहा निगम ने ये कार्रवाई मेयर के आदेश से की है। चूंकि नगर निगम आयुक्त कुछ दिनाें से छुट्टी पर थे लेकिन अब वाे वापस ज्वाइन कर चुके हैं।