बीकानेर, आजादी का अमृत महाेत्सव की पू्र्व संध्या पर सेंट्रल अकादमी सादुलगंज स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। निदेशक केसी मिश्रा और प्रधानाध्यापक पूनम पाॅल की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा, हर हाथ में तिरंगा कार्यक्रम का आगाज किया गया। देश प्रेम से सराबाेर भाषण प्रधानाध्यापक पूनम पाॅल द्वारा दिया गया। केसी मिश्रा ने आजादी का महत्त्व बच्चाें काे बताया। साेमवार काे स्कूल कैंपस में ध्वजाराेहण का कार्यक्रम भी रहेगा। अभिभावक और विद्यार्थी घर से फेसबुक लाइव के जिरये कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं।