
बीकानेर, शिक्षक सम्मान समारोह 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त तक चलेगी। शिक्षकों को निर्धारित तिथि तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उपनिदेशक ने बताया है कि पोर्टल पर जिन शिक्षकों ने आवेदन कर दिया है लेकिन आवेदन पूर्ण रूप से नहीं भरा है उसे 17 अगस्त तक पूर्ण करना जरूरी है। शिक्षक सम्मान समारोह के तहत ब्लॉक से राज्य स्तर तक प्रदेशभर के 1272 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।