
बीकानेर, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र के कारण अब तीन दिन बीकानेर समेत पूरे राजस्थान में बारिश की संभावना बन गई है। बीकानेर में मध्यम और जाेधपुर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उड़ीसा, मध्यप्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने से राजस्थान में अगले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसका सर्वाधिक असर 15 16 व 17 अगस्त को रहने तथा कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। काेटा में सर्वाधिक बारिश हाेने की चेतावनी दी गई है। हालांकि रविवार काे आसमान साफ रहा लेकिन गर्मी और उमस का असर कम रहा। यही वजह है कि रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच बारिश के आंकड़ाें ने 400 एमएम का आंकड़ा छू लिया है। 172 एमएम बारिश अब तक हाेनी चाहिए लेकिन रविवार तक 400एमएम बारिश हाे चुकी है। पिछले साल अब तक 152 एमएम हुई थी। मानसून में इस बार बीकानेर में रिकॉर्ड बारिश हुई है। सावन भी जमकर बरसा है। ज्यादा बारिश के कारण मौसम सुहावना है लेकिन उमस बरकरार है। हालांकि हवा में ठंडक होने के कारण उमस का अहसास कम होता है।