बीकानेर, यहां रेलवे ट्रेक पर रेल की चपेट में आने से दो भाई गंभीर घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक बीकानेर के मोहल्ला पजाबगिरान के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों ट्रेक पर टहल रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रेन ने चपेट में ले लिया। दोनों को घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह दोनों युवकों बशीर और रजाक को करीब सात बजे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा अस्पताल में भर्ती कराय। काफी देर तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी। फिर मोहल्ला पजाबगिरान के कुछ युवकों ने इनकी पहचान की। दोनों का इलाज भी शुरू कर दिया गया लेकिन इसी दौरान बशीर की मौत हो गई। दोनों रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई।

खुली है रेलवे लाइन

यहां रेलवे लाइन के एक तरफ लोगों के मकान है और दूसरी तरफ भी कोई दीवार नहीं है। ऐसे में लोग आना जाना करते हैं। रेलवे अस्पताल के ठीक सामने ये दोनों युवक चपेट में आए, जबकि इसी जगह पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है। रामपुरा बस्ती के मुख्य मार्ग पर जाने के लिए लोग रेलवे ट्रेक पार करके आते हैं, जबकि रास्ता अलग है। रेलवे ट्रेक क्रास करने के कारण हादसे होते हैं।