बीकानेर, गंगाशहर पुलिस द्वारा स्कूल संचालकों की पिटाई का मामला उलझता जा रहा है। पिटाई करने वाले एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया लेकिन बड़ी संख्या में स्कूल संचालक सस्पेंड करने की मांग को लेकर गंगाशहर थाने पहुंच गए। देर रात तक थाने का घेराव रखा। थानेदार लक्ष्मण सिंह और पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन स्कूल संचालक सस्पेंड से कम कार्रवाई पर राजी नहीं हुए। उधर, बुधवार को स्कूल बंद करने का निर्णय भी देर रात तक नहीं हो पाया। दरअसल, बीकानेर में गंगाशहर पुलिस ने प्राइवेट स्कूल संचालक को न सिर्फ उसके घर में ही पीटा, बल्कि जबरन पुलिस थाने भी ले गई। बीच बचाव करने आए भाई और अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। ये सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद स्कूल संचालकों में जबर्दस्त आक्रोश है। शाम छह बजे प्राइवेट स्कूल संचालकों की मीटिंग की। इसके बाद एएसआई को सस्पेंड करने की मांग रखी। दरअसल, गंगाशहर स्थित शांति इंग्लिश एकेडमी में पढ़ने वाली दो लड़कियों की टीसी लेने के लिए उसके पिता स्कूल गए थे। जहां मोहर्रम की छुट्‌टी होने पर बुधवार को टीसी लेने का बोला गया। घऔर स्कूल एक ही परिसर में होने के कारण अभिभावक ने हाथों हाथ टीसी देने का दबाव डाला, मना करने पर वो गंगाशहर थाने शिकायत करने पहुंच गया। इस शिकायत के बाद थाने से एएसआई भवानी दान और दो अन्य पुलिसकर्मी भी स्कूल पहुंच गए। जहां कैलाश मोदी को थाने चलने के लिए बोला। कारण पूछने पर जबरन थाने ले जाने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई। घसीटते हुए घर से बाहर ले गए, जहां घर के अन्य पुरुष सदस्य ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। अभिभावक गोविन्द सोनी ने पुलिस को अपनी बेटियों की टीसी नहीं मिलने की शिकायत की थी, जबकि फीस पहले से जमा थी। आरोप है कि कैलाश मोदी को मुल्जिमों की तरह थाने में बिठा दिया गया, जबकि उसके खिलाफ किसी तरह का कोई अपराध ही साबित नहीं हो रहा था। लड़कियों की टीसी तैयार थी और अवकाश के कारण देना संभव नहीं था। ये बात समझने के बजाय स्कूल संचालक के साथ मारपीट की गई।

हो सकता है आंदोलन

प्राइवेट स्कूलों के संगठन पैपा से जुड़े गिरीराज खैरीवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि शाम छह बजे गंगाशहर में स्कूल संचालकों की आपात मीटिंग रखी गई है, जिसमें आंदोलन की घोषणा हो सकती है। एएसआई भवानी दान को निलंबित करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग नहीं मानने पर प्राइवेट स्कूल संचालक भी हड़ताल कर सकते हैं।

थाने का घेराव

बीकानेर के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शाम को गंगाशहर थाने का घेराव किया। स्कूल संचालकों ने एएसआई भवानी दान को सस्पेंड करने की मांग की है। अब तक बुधवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा नहीं की गई है।

राज्यभर में विरोध

उधर, स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जयपुर से बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से बातचीत की। उन्होंने शीघ्र सस्पेंड की कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को जयपुर में पुलिस महानिदेशक से व गृह मंत्री से मिलने का आश्वासन दिया। कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी है।