बीकानेर, महापौर सुशीला कंवर की मांग पर सरकार ने निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा को हटाने के बजाय छुट्टी पर भेजा गया है। अब आयुक्त का चार्ज गौरी को दिया गया है। आयुक्त को छुट्टी पर भेजने के बाद पिछले छः दिनों से चल रहा महापौर का धरना भी समाप्त हो गया है। इधर धरने पर महापौर, बीजेपी पदाधिकारी, पार्षद तथा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मिठाकर खुशियां मनाई जा रही है।