बीकानेर, में सोमवार की शाम झमाझम बारिश ने एक बार फिर मौसम सुहाना कर दिया। शाम सात बजे शुरू हुई बारिश ने करीब बीस मिनट तक लगातार पानी बरसाया तो गर्मी से राहत मिलने के साथ ही कुछ ठंडी हवाओं ने राहत दी। सावन के अंतिम सोमवार को जब शिव मंदिरों में अभिषेक का दौर चल रहा था तो बाहर बारिश ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित अनेक एरिया में बारिश की उम्मीद जताई थी। शाम होते-होते बादल बादलों ने बीकानेर को घेर लिया था। फिर शाम साढ़े छह बजे बाद रिमझिम और फिर तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। परकोटे के भीतर और बाहर जमकर बारिश हुई है। हालांकि रविवार को हुई बारिश से कम पानी बरसा।

पश्चिमी राजस्थान में बादल सक्रिय

न सिर्फ बीकानेर बल्कि पश्चिमी राजस्थान के कई एरिया में बादल सक्रिय है। जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर,सिरोही, चूरू, बीकानेर में सामान्य व तेज बारिश की आशंका जताई गई है। अभी मंगलवार को भी इन क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद बनी हुई है। दरअसल, पिछले दिनों एक नया सिस्टम क्रियेट हुआ है, जिससे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बादलों का डेरा लगा हुआ है। आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा।