
चूरू, जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के सिरसला गांव के पास रविवार सुबह ऊंटगाड़ी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ऊंटगाड़ी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऊंटगाड़ी पर सवार एक व्यक्ति और कार चालक गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूधवाखारा पुलिस के अनुसार, सिरसला निवासी राजू मेघवाल (35) और मंगलाराम (62) ऊंटगाड़ी पर सवार होकर खेत जा रहे थे। सिरसला अस्पताल से थोड़ी दूर चूरू की ओर से आ रही कार ने ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में राजू मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलाराम और कार चालक नरेश कुमार गंभीर घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने दूधवाखारा पीएचसी पहुंचाया। जहां मंगलाराम की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने घायल मंगलाराम का इलाज किया। घायल मंगलाराम के साथ आए लोगों ने बताया कि राजू मेघवाल और मंगलाराम दोनों पड़ोसी हैं। रविवार सुबह दोनों अपने खेत में जा रहे थे। एचसी जगदीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जाएगी।