बीकानेर। पानी की बारी को लेकर मारपीट करने के क्रॉस मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाएं है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के रोझा की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और राजपाल मेघवाल ने जीतराम पुत्र रामजस,सावित्री पत्नी जीतराम मेघवाल,मनीराम पुत्र जीतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियेां ने प्रार्थी की पानी की बारी होने के बाद भी जबरन पानी अपने खेत में लगाने का प्रयास किया। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए कसिये से मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की और से सावित्री ने राजपाल पुत्र गिरधारी,रेवती पत्नी जगदीश,कालुराम पुत्र जगदीश,सुशील पुत्र जगदीश,सुन्द्रपाल पुत्र जगदीश,सेठी पुत्र गिरधारी,रामदयाल पुत्र सुरजाराम,शेराराम पुत्र सुरजाराम,रेवंती पत्नी राजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थियो ने बताया कि आरोपियों ने पानी की बारी को लेकर उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ कसिये से मारपीट की। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।