बीकानेर : आवारा सांड के टकराने से बाइक सवार लोग हुए गंभीर घायल, देखे खबर

बीकानेर. सप्ताहभर पहले अजीतसर से सरदारशहर में अपने रिश्तेदार के बेटे की बर्थ-डे पार्टी में जा रहे लोगों की बाइक आवारा सांड से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार बाप-बेटा व बेटी घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार 14 वर्षीय जयवर्द्धन के सीने में आवारा सांड की सींग घुस गई। वहीं 16 वर्षीय किशोरी के सिर में चोट लगी, जिससे वह अचेत हो गई। बाइक चला रहे विक्रमसिंह को मामूली चोटें आई थीं। गंभीर हालत देखते हुए सभी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। यहां किशोर का ऑपरेशन करना पड़ा।

देररात को करना पड़ा ऑपरेशन14 साल जयवर्द्धन के सीने में दिल के पास गहरा घाव हो गया, जिससे लगातार खून का रिसाव हो रहा था। चिकित्सकों ने किशोर की हालत को देखते हुए रात को ही इमरजेंसी में ऑपरेशन किया। सीटीवीएस सर्जन डॉ. सर्वेश शर्मा व उनकी टीम ने ऑपरेशन किया। टीम में डॉ. मनीष, डॉ. दीपक, डॉ. राकेश, एनस्थीसिया के डॉक्टर योगेश गुर्जर, डॉ. पीयूष, डॉ. रामधन व नर्सिंग स्टाफ प्रवीण व राकेश आदि शामिल थे। ऑपरेशन में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर हार्ट को बचाते हुए आसपास की क्षतिग्रस्त मांसपेसियों को भी दुरुस्त किया। तीन दिन बाद किशोर के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। चिकित्सकों ने उसको पीबीएम में फिजियोथैरेपी की सुविधा मुहैया कराई। अब उसे शनिवार को डिस्चार्ज किया गया।

फेंफड़ा फटा हुआ था, रिस्की था ऑपरेशनहार्ट हॉस्पिटल (पीबीएम अस्पताल) के सीटीवीएस सर्जन डॉ. सर्वेश शर्मा के मुताबिक, घायल युवक की दाएं तरफ की पसलियां टूटी हुई थीं और घाव हो गया था। फेफड़ा तक दिखाई दे रहा था। घाव के कारण फेफड़े में खून जमा हो गया था। घायल को सास लेने में तकलीफ हो रही थी। ऑपरेशन काफी जटिल था। करीब साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन में फेफड़ों की रिपेयरिंग की गई। अब युवक के स्वास्थ्य में सुधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *