बीकानेर, पुलिस माेटर ड्राइविंग स्कूल में ट्रेनिंग पूरी कर चुके 319 कांस्टेबल ड्राइवर को जल्द नियुक्ति मिलेगी। इनको प्रदेश की छह रेंज मुख्यालय के अलावा अन्य जिलाें में नियुक्त किया जाएगा। बीकानेर रेंज काे 33 ड्राइवर मिलेंगे। इसमें 9 बीकानेर, 15 चूरू व 9 श्रीगंगानगर काे अलाॅट हाेंगे। ड्राइविंग की ट्रेनिंग पूरी कर चुके 319 कांस्टेबलों का दीक्षांत परेड समाराेह आठ अगस्त काे सुबह सात बजे आयोजित हाेगा। समाराेह में चीफ गेस्ट डीजीपी एमएल लाठर और विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल हाेंगे। कमाडेंट प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि सुबह 7.10 बजे परेड हाेगी, जिसका मुख्य अतिथि निरीक्षण करेंगे। कमाडेंट की ओर से प्रतिवेदन पेश किया जाएगा। पारिताेषिक वितरण, बैंड प्रदर्शन, एराेबिक्स प्रदर्शन, वाॅल्टिंग हाॅर्स प्रदर्शन, माेटरसाइकिल प्रदर्शन आदि कार्यक्रम हाेंगे। डीजीपी लाठर सात अगस्त की शाम काे बीकानेर पहुंचेंगे।

कल क्राइम मीटिंग लेंगे डीजीपी

डीजीपी एमएल लाठर के दाैरे काे लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लाठर रविवार शाम काे बीकानेर आएंगे। उनके साथ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल, डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल काेटाेकी भी हाेंगे। यहां आने के बाद तीनाें अफसर बीएसएफ के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। अगले दिन साेमवार सुबह सात से साढ़े नाै बजे तक पुलिस माेटर ड्राइविंग स्कूल में दीक्षांत परेड समाराेह भाग लेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे जिले के पुलिस अधिकारियाें की क्राइम मीटिंग लेंगे।