बीकानेर : किडनेप की सूचना के बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, अंधेरे में हत्या, थाने के पीछे फैंका शव, पढ़े खबर

बीकानेर, शुक्रवार को कालू गांव में जिस युवक की हत्या हुई थी, उसे पहले किडनेप किया गया। बाद में अंधेरा होने पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पुलिस थाने के पीछे फेंक दिया। अपहरण होने के साथ ही कालू पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया गया लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटनाक्रम के बारे में आला अधिकारियों को पता चला तो कालू थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं गांव में चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। घटनाक्रम ये है कि कालू थाना से तीन किलोमीटर दूर लूणकरणसर सड़क पर गुरूवार शाम 7 बजे खेत जाते समय 30 वर्षीय कालू निवासी ओमप्रकाश ज्याणी का कार सवार चार जनों ने अपहरण कर लिया था। इस आशय की सूचना कालू थाने को मिल गई। मोटर साइकिल भी बरामद की गई लेकिन ओमप्रकाश को ढूंढकर बचाने का प्रयास नहीं हुआ। इस बीच किडनेपर ने उसकी निर्मम हत्या कर शव थाना के पास ही सहजरासर रोड पर घर के सामने फेंक दिया। हत्या के काफी देर बाद पुलिस को सूचना मिली, तब तक हमलावर फरार हो गए। युवक की हत्या कर शव पुलिस थाना से 300 मीटर दूर सहजरासर रोड़ पर फेंका गया। शुक्रवार को सुबह महिलाओं ने सड़क पर आदमी का शव पड़ा देखा। यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी फिर भी देर से पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ओमप्रकाश के परिवार व कस्बे के लोग धरने पर बैठ गए। जहां आर एल पी के प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, डॉ. विवेक माचरा, दौलतराम डोगीवाल,बाबूलाल लेघा,पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़,पूर्व सरपंच रामकुमार शर्मा, ओमप्रकाश गोदारा,राकेश मूंड भी धरने के समर्थन में बैठे। मृतक की बॉडी देर शाम तक परिवार ने नहीं उठाई।

पुलिस ने कार जब्त की

पुलिस ने बताया कि हत्या मे उपयोग होने की संभावना में पुलिस ने भादवां गांव से एक कार बरामद कर जब्त की है। पुलिस के अनुसार हत्या में चार-पांच लोग शामिल होने की संभावना है।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस के अनुसार हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगा।अवैध संबंध भी हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *