
बीकानेर। जमीन पर कब्जा करने की नियत से मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने लूणकरणसर थाने में रेवतमल बोरड़,जितेन्द्र गोदारा,देवकरण गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर के सेक्टर नम्बर 3 की है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की नियत से दीवार बना ली और प्रार्थी की जमीन का पट्टा चोरी कर लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों को मना करने पर मारपीट की और सोने की चैन छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरेापियों ने उसकी मां के साथ गाली गलौच की और धक्का मुक्की की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।