बीकानेर : पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार, इमरजेंसी यूज की मंजूरी, अगले सप्ताह तक उपलब्ध होगी, पढ़े खबर

बीकानेर, प्रदेश में गोवंश पर लम्पी वायरस के कहर के बीच राहत की खबर है। हरियाणा के केन्द्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकाें ने लम्पी के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है। उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में ट्रायल हो चुका है। कृषि मंत्रालय ने इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। वैक्सीन बीकानेर वेटरनरी यूनिवर्सिटी से पीजी करने वाले अलवर निवासी डॉ. नवीन की अगुवाई में हरियाणा में 51 सेंटरों पर तैयार हुई है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसके गर्ग ने बताया, वैक्सीन तैयार हो गई है। प्रदेश की 6 गाेशालाओं में ट्रायल की सहमति दी है। गायाें में वैक्सीनेशन जल्द शुरू हाेने की उम्मीद है।

पशुओं को 1 साल तक पूरी तरह सुरक्षित रखेगा टीका
वर्ष 2019 में ओडिशा के पशुओं में पहली बार लंबी वायरस का असर दिखा तब संस्थान के डाॅ. नवीन समेत अन्य वैज्ञानिकों ने वहां से सैंपल लिए थे। एक साल पहले ही वैक्सीन पर 90% काम पूरा हाे गया था लेकिन एप्रूवल प्राेसेस पूरा नहीं हुआ था। दावा है कि यह एक साल के लिए पशु काे पूरी तरह सुरक्षित रखेगी। वैक्सीन का नाम अभी नहीं बताया गया है।

प्रदेश में 2157 और गायों की मौत हुई, सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को जिलों में भेजा
प्रदेश में शुक्रवार को 2157 गायों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 7964 गायें मारी जा चुकी हैं। कुल 1,58,075 गायें संक्रमित हो चुकी हैं, जिनमें शुक्रवार की संख्या 37293 है। गुरुवार तक 42232 गायें रिकवर हुई थीं, शुक्रवार को 11412 और रिकवर हुईं। उधर, सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली से वीसी के जरिए समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्रियों को प्रभावित जिलों में जाने, विधायक कोष से भी राशि लेने को कहा। उन्होंने कहा कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला जयपुर में बैठक करेंगे। इसके बाद दवाओं की व्यवस्था तय हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *