बीकानेर : 6 MM बारिश में भरा पानी, सूरसागर सेल्फी पाॅइंट पर सीवरेज 2 माह से जाम, पढ़े खबर

बीकानेर, शहर में शुक्रवार को हुई 6.4 एमएम बारिश में ही सड़कें डूब गई। कारण रोशनी घर चौराहे से लेकर जूनागढ़ तक सीवरेज लाइन पूरी जाम पड़ी है। दो महीने से सूरसागर के सेल्फी पॉइंट के पास मरम्मत के नाम पर सीवर लाइन को खोद कर छोड़ दिया गया है। सीवर लाइन में पीछे से आ रहे पानी को पंप करके बाहर छोड़ा जा रहा है जिससे पूरी सड़क पर गंदगी पसरी हुई है। बारिश की वजह से हालात और भी खराब हो गए। पूरा रास्ता गंदे पानी से अवरूद्ध हो गया। लोगों को गलियों में से निकलना पड़ा। मौसम विभाग के आकड़ों में भले ही बारिश 6.4 एमएम दर्ज की गई हो लेकिन एमएस काॅलेज से लेकर शहर के बाहरी हिस्सों में 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई है। इसलिए जूनागढ़ से लेकर नगर निगम के सामने तक दो से तीन फीट तक पानी कई घंटों तक भरा रहा। इससे पहले एक बार 50 और एक बार 64 एमएम बारिश हुई थी लेकिन कुछ ही घंटों में पानी इसलिए निकल गया था क्योंकि जूनागढ़ की खाई टूटी होने से पूरा पानी उसमें समा गया। अब खाई में पानी जाने से रोक दिया गया। इस बीच मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। बारिश के कारण शहर में एक से डेढ़ घंटे बंद रही बिजली गुल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *