बीकानेर, महिला पतंजलि सोशल मीडिया राजस्थान व महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन पार्क जय नारायण व्यास कॉलोनी में किया गया। महिला पतंजलि योग समिति के सदस्यों के अलावा अन्य योग साधकों ने भी भाग लिया दैनिक योगाभ्यास के बाद मंत्रोउच्चार तथा जेड पार्क की भक्त मंडली की महिलाओं के भजनों के साथ यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात औषधीय पौधों का वितरण किया गया। राज्य सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय बहन सुनीता जी गुर्जर ने बालकृष्ण जी महाराज के जीवन के बारे मे बताते हुए औषधीय पौधों के गुणों के बारे मे जिला प्रभारी उमा शर्मा, इंदु शर्मा ने सभी महिलाओं को तुलसी गिलोय एलोवेरा सदाबहार कडीपत्ता नीम अश्वगंधा नींबू बिच्छू बूटी आदि औषधीय पौधों का वितरण किया जिला प्रभारी बहन उमा जी ने यज्ञ की महत्ता बताई तथा पतंजलि टीम द्वारा इस प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में भक्त मंडली ब्राह्मण महा सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता जी गौड़ मंजू जी कमला जी सरिताजी ,सुबोध , शकुंतला सीता, हेमू, सीमा ,ऋतु, आदि साधक बहनों का विशेष योगदान रहा।सभी का अभिनंदन व आभार।