बीकानेर, सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज वरिष्ठ समाजसेवी भजन गायक श्रीमती भंवरी देवी भोजक का उनके निवास स्थान पर जाकर शतायु सम्मान किया वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग ने इस अवसर पर कहा की बुजुर्गो का सम्मान हमे स्वय को गौरवान्वित करता है और आज 94 वर्षीय श्रीमती भंवरी देवी भोजक का सम्मान इस बात का परिचायक है की ये सामाजिक इतिहास की ऐसी प्रेरणास्पद व्यक्तित्व है जिनका सामाजिक योगदान हमेशा याद रखा जाएगा सचिव आर.के.शर्मा ने कहा की आज के इस कठिन अवस्था में भी आपका भजन मंडली का मुखिया होना नित्य अपने पास आने वाले सभी पीड़ितो की यथा संभव पीड़ा दूर करना यह साबित करता है की व्यक्ति अपने तन से नही मन से बुजुर्ग होता है पूर्व कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम सेवक ने कहा की श्रीमती भंवरी देवी भोजक आज भी अपने नुस्खों से महिलाओं को और बच्चो को इलाज देती है पार्षद नितिन वत्सस ने भवरी देवी भोजक के व्यक्तित्व और कृतित्व से सबको अवगत करवाया इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, सरदारमल भोजक, श्रीमती सीता देवी , सत्यनारायण, खुश भोजक, निशा, कौशल, नताशा मौजूद थी