महाजन. अरजनसर-पल्लू स्टेट मेगा हाइवे स्थित जैतपुर कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुविधाओं का अभाव होने से परेशान अभिभावक व ग्रामीण बड़ी संख्या में बुधवार को विद्यालय पहुंचे व रोष जताया। वार्ड पंच असमान शाह रंगरेज ने बताया कि विद्यालय में करीब पांच सौ छात्राएं व करीब तीन सौ छात्र अध्ययनरत हैं लेकिन यहां कक्षा-कक्षों की कमी के साथ शौचालय सुविधा भी नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बुधवार को उमाशंकर पंचारिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष ओम सोनी, सुशील बाघला, श्रवण कुमार सैन, बंसीधर, पवन रैगर, घनश्याम नाई, महावीर प्रसाद स्वामी, गुलाम खां तेली सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण व अभिभावक विद्यालय पहुंचे व प्रधानाचार्या के समक्ष रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय जर्जर होने व गेट आदि नहीं होने से छात्राओं को विद्यालय के आसपास के घरों में जाना पड़ता है। विद्यालय में लैब का सामान भी पिछले तीन साल से बोरों में भरकर स्टोर में रखा है।अभिभावकों ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षा भी गत तीन साल से ठप होने के कारण विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं। जर्जर हो चुके शौचालय व विद्यालय भवन को नहीं गिराने से कभी भी हादसा हो सकता है। शौचालयों में गंदगी पसरी होने से बीमारियां फैलने का डर बना है। गौरतलब है कि जैतपुर विद्यालय में पिछले करीब तीन साल से सुविधाओं की कमी बनी हुई है।

खारे पानी से विद्यार्थी हो रहे बीमार
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। कुछ समय पूर्व एक भामाशाह से नलकूप बनवाकर दिया था उसका भी विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है। नलकूप का पानी खारा होने के बावजूद इसे जलकुण्ड में भरा गया। इससे विद्यार्थी उल्टी, दस्त के शिकार हो रहे है। विद्यार्थियों को घरों से पानी की बोतलें ले जानी पड़ती है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में 23 का स्टाफ था जिसे घटाकर अब १९ का कर देने से शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों व अभिभावकों ने प्रधानाचार्या पुष्पा गोयल के समक्ष रोष जताते हुए शौचालय व पेयजल सुविधा सुचारू करवाने की मांग रखी। एसएमसी व एसडीएमसी का हिसाब मांगने पर प्रधानाचार्या गोयल व ग्रामीणों के बीच एक-दो बार गर्मा-गर्मी भी हुई। सफाई कर्मचारी का पद भी भरवाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने 15 अगस्त तक सुविधाएं सुचारू नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी।