बीकानेर। बीकानेर शहर के केईएम रोड पर आम जनता के साथ-साथ ग्राहकों को वाहन खड़ा करने की अनुमति देने की मांग को लेकर बीकानेर जन चेतना मंच द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखा गया है। जिसमें बताया कि बीकानेर शहर में कोटगेट से लेकर सादुल सिंह सर्किल तक शहर का मुख्य मार्केट है जहां पर बीकानेर प्रशासन द्वारा पिछले कुछ समय से जो वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था की गई है वो वह सराहनीय है। लेकिन कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को खड़ा करने को लेकर जो हठधर्मिता की जा रही है वो बड़ी शर्मनाक बात है। इसको लेकर बीकानेर की जनता में दिन-प्रतिदिन रोष बढ़ रहा है। क्योंकि प्रशासन द्वारा उक्त स्थन पर किसी भी दुकान में यदि कोई आम जनता (ग्राहक) कोई सामान लेने के लिये जाता है तो प्रशासन उसको वाहन खड़ा नहीं करने देता और यदि किसी ने भूलवश या गलती से अपना वाहन खड़ा कर देता है तो प्रशासन द्वारा उक्त वाहन को सीज करके चालान कर दिया जाता है। ज्ञापन में मांग की गई कि बीकानेर शहर की जनता का आग्रह है कि प्रशासन द्वारा जो आम जनता के साथ हठधर्मिता की जा रही है उसको बंद करवाया जाए अन्यथा बीकानेर जनता में आक्रोश और बढ़ेगा और मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र कल्ला, मकसूद अहमद, नवरतन व्यास, श्री भा, प्रदीप भादानी, विजय भादानी, इक़बाल समेजा, मुरली स्वामी आदि लोग शामिल थे।