बीकानेर। संभागीय आयुक्त द्वारा बाल वाहिनी को लेकर दिए गए आदेश का अब विरोध होने लगा है। बुधवार को शहर के कई स्कूलों की बाल वाहिनी बच्चों को लेने तो आ गई लेकिन वापस घर नहीं छोड़ा। अचानक हुई इस हड़ताल से बच्चे व उनके परिजन काफी परेशान नजर आए। स्कूलों के बाहर बच्चे अपने परिजनों का इंतजार करते दिखाई दिए तो कुछ बच्चे परिजनों से बात नहीं हो पाने के कारण परेशान होते रहे। हड़ताल की सूचना मिलने पर परिजन बच्चों को लेने स्कूल तो पहुंचे लेकिन बाल वाहिनी चालकों के इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस प्रकार का फैसला लेने से पहले परिजनों को कम से कम सूचित तो करना ही चाहिए था या फिर आज की ड्यूटी तो पूरी करनी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बाल वाहिनी चालकों की इस संबंध में एक मीटिंग भी हुई है, जिसमें स्कूल संचालक सहित परिजनों को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर में बाल वाहिनी चालकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।