बीकानेर, खास तौर पर बाहरी कॉलोनियों में बसी जनता को जल्दी ही सप्ताह में दो दिन ताजा फल-सब्जियां एक ही स्थान पर मिलने लगेंगे। इसके लिए शिवबाड़ी में घड़सीसर रेलवे क्रॉसिंग अंडरब्रिज के पास यूआईटी की जमीन चिह्नित कर ली गई है। किसानों को भी बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म मिल जाएगा। बीकानेर जिले में किसान अब गांवों और शहर के आसपास ही फल-सब्जियों की खेती भी करने लगे हैं। शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर गाड़ियों में ही या ठेले-गाड़े लगाकर बिक्री करते हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण बिगड़ता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने शिवबाड़ी में घड़सीसर अंडरब्रिज के पास जगह तय कर ग्रामीण हाट (फार्मर्स मार्केट) बनाने का निर्णय लिया है। यहां मूलभूत सुविधाओं और अन्य जरूरतों का इंतजाम कर सप्ताह में दो दिन शनिवार-रविवार को किसानों को बहुत ही कम किराये पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पवनपुरी, घड़सीसर, गंगाशहर, व्यास कॉलोनी, सादूल गंज, शिवबाड़ी, पटेल नगर, डूप्लेक्स कॉलोनी, खतूरिया कॉलोनी, तिलक नगर सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों में बसे करीब तीन लाख लोगों को एक ही स्थान पर फल-सब्जियां मिलने लगेंगे। किसानों को भी प्लेटफार्म मिल जाएगा और वे रिटेल में फल-सब्जियां बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।

शहरवासियों व किसान दोनों को फायदा होगा: कलेक्टर
कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल का कहना है कि जल्दी ही शिवबाड़ी में चिह्नित जगह पर ग्रामीण हॉट तैयार किया जाएगा जहां किसानों को फल-सब्जियां बेचने के लिए जगह दी जाएगी। इससे आमजन और किसान दोनों को फायदा होगा। शहर में जगह-जगह बिक्री के लिए गाड़ियां खड़ी करने से अतिक्रमण नहीं होगा। रूरल हॉट योजना को पूरा करने के लिए यूआईटी से कहा गया है।

स्वास्थ्यपरक सस्ती थाली होगी…क्योंकि खेत से सीधे आएगी
ग्रामीण हाट में खेत से सीधे सब्जियां व फल आएंगे। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्यपरक के साथ सस्ती थाली भी मिलेगी। किसानों को भी घर-घर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें ठौर मिल जाएगा।