बीकानेर : रेल में बिना टिकट यात्रा करना पड़ा महंगा, लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर जुर्माना वसूल किया, पढ़े खबर

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के नेतृत्व में रविवार को विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बीकानेर को बेस रखकर मंडल के बीकानेर-हनुमानगढ़ सुरतगढ़ खंडों के रेलमार्गों पर विभिन्न ट्रेनों एवं स्टेशनों पर किए गए चेकिंग में कुल 188 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 97650 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दस्ते के अतिरिक्त हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 11 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। पूर्व में शुक्रवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सूरतगढ़ को बेस रखते हुए बीकानेर- सूरतगढ़ -श्रीगंगानगर -हनुमानगढ़ -सिरसा रेल खंड में 16 टिकट चेकिंग स्टाफ ने भी टिकट चेकिंग की थी। जिसमें 266 यात्री अनाधिकृत टिकट अथवा अनबुक्ड लगेज के पकड़े गए। जिनसे जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप 1,18,610 रुपए वसूले गए। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक कुरीति है। इस अभियान में यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने के बारे में भी समझाया गया। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *