बीकानेर। अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से जुड़ी है। जहां पर वार्ड नम्बर 3 प्रेम नगर में चोरों ने चोरी की। इस सम्बंध में कुकविन्दर सिंह ने बताया कि वह और उसके परिवार के सदस्य गुरुवार रात्रि 11:30 बजे सोये थे। सुबह 5:30 बजे उसकी माता जी उठे, तो घर के दो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी और संदूक में रखे सामान को संभाला, तो आलमारी में रखा हुआ सोना गायब मिला। कुलविंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर पांच तोले सोना चुरा कर ले गए हैं। इसमें कड़ा, अंगूठी और झुमके सहित अन्य गहने भी थे। पीडि़त ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।