बीकानेर : राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले ठेकाप्रथा स्वतंत्रता आंदोलन के तहत पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया से मिले ठेकाकर्मी

बीकानेर।  राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में ठेका प्रथा स्वतंत्रता आंदोलन के तहत पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया जी से मिले ठेकाकर्मी इस अवसर पर पुरोहित ने माननीय मंत्री महोदय से ठेकाकर्मियों को हो रही परेशानियों से अवगत करवा कर कहा कि वर्तमान में सरकारी कार्यालयांे में एक विभाग में व एक छत के नीचे तीन तरह के कर्मचारी कार्य प्रणाली चल रही हैं नियमित कर्मचारी, संविदा और ठेकेदार के द्वारा लगे कर्मचारी इन तीनों में एक समानता है कि वह एक जैसा ही कार्य करते हैं फिर भी मानदेय और वेतन दोनो में समानता नहीं है। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने यह आश्वासन दिया कि कल शनिवार को वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय से व्यक्तिगत मिल कर ठेका कर्मचारियों की समस्या से अवगत करवायेंगे। इस अवसर पर जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सेवा प्रदता कर्मचारी संघ के योगेश व्यास, विष्णु दत्त, कपिल रत्तन श्रीमाली, सुरेन्द्र जोशी, अंकित गहलोत, गौरवस्वामी, प्रवीण स्वामी, सुनील शर्मा, रौनक चांगरा, सुरेन्द्र स्वामी, विकास रंगा, असलम अली, श्रवण मोदी, विप्लव व्यास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *