श्रीगंगानगर, में गुरुवार सुबह बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई। कुछ देर हवा चलने से राहत मिली। लेकिन उसके बाद चिपचिपाहट वाली गर्मी ने परेशान किया। इलाके में बुधवार को पूरा दिन सूरज निकला था। आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हल्की बूंदाबादी से शहर की सड़कें भीग गईं। बरसात से लोगों के दैनिक कामकाज पर भी असर पड़ा।

प्रशासन शहरों के संग शिविर में आई रूकावट
शहर के बीरबल पार्क में आज प्रशासन शहरों के संग शिविर लगाया गया था। लेकिन बूंदाबांदी शुरू होने पर नगर परिषद के कर्मचारी कागज लेकर सुरक्षित जगह की तरफ भागे। हालांकि बूंदाबांदी करीब दस मिनट तक ही चली। लेकिन इससे कर्मचारियों और फरियाद लेकर आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इन दिनों बरसात की आशंका
इन दिनों इलाके में अलग-अलग स्थानों पर बरसात की आशंका भी जताई जा रही है। इसी के तहत जिले के अलग-अलग हिस्सों में बरसात हो भी रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।