
अजमेर, में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले घर में घुसकर मृतका, उसकी मां, भाभी और बहन से मारपीट की। बाद में उसे घसीटते हुए कुएं के पास ले गए। फिर धकेल दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकाला। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। मां की रिपोर्ट पर एक युवक व दो महिलाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां गुदली निवासी गीतादेवी पत्नी मोहनसिंह रावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे गांव का ही राजू मोटरसाइकिल पर आया। उसके साथ नाराज पत्नी शैतान गुर्जर, भंवरी पत्नी रूपचंद भी थी। तीनों घर में घुस गए। उस समय घर पर उसके अलावा उसके बेटे की बहू, दोनों बेटियां सुनीता व सोनू थी। तीनों ने सभी के साथ मारपीट की। अभद्रता की। बाद में नाराज व भंवरी सुनीता (23) को घसीटते हुए कुएं के पास ले गए। अंदर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना की। पुलिस व अजमेर से टीम मौके पर पहुंची। बॉडी को निकालने के लिए प्रयास शुरू किए।थानाप्रभारी नरपत ने बताया कि रात करीब साढे़ बारह बजे काफी मशक्कत कर बॉडी को बाहर निकाला। बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव सुबह परिजन के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मां की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाद व कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक घटना व विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।