
बीकानेर। धोखाधड़ी से जमीन हड़पने और धमकियां देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसवंतसर निवासी रघुनाथ ब्रहण ने गोपलराम,राजाराम,ओमप्रकाश,महेन्द्र सियाग हल्का पटवारी बालादेसर,हेतराम विश्रोई भू अभिलेख निरीक्षक व 2-3 अन्य के खिलाफ मुकदमाा दर्ज करवाया है। घटा रोही रतनीसर में 24 जुन की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे बहकावे में लेकर उसकी जमीन की लिखा पढ़ी करवा ली। जिसके बाद आरोपियों ने उसे खेत में बोई फसल को पलट दिया और रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी । प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने खेत में लगी तारबंदी को भी तोड़ दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।