अजमेर, के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का घर से अपहरण कर ले जाने व बंधक बनाने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां का आरोप है कि उसके बेटे की बहु व उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने ऐसा किया और अब मकान नाम करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फेण्डस कॉलोनी ईदगाह रोड वैशाली नगर अजमेर निवासी अफसाना पत्नी शकूर खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेटे हुसैन मौहम्मद का निकाह रेशमा पुत्री ताजुद्दीन, कुचामन सिटी से 19 मई 2021 में हुआ। रेशमा यहीं पर रहकर उसे परेशान करती थी। 20 जुलाई 2022 को जब तबीयत खराब हुई तो वह अपने पति शकूर खान के साथ ईलाज व दिखाने के लिए डॉ. शंकर लाल के पास चले गए। उसका पुत्र हुसैन मौहम्मद अजरूद्दीन व असलम अपनी मजदूरी के काम पर गये थे। इसी समय रेशमा का भाई साजिद, आबिद खान, आबिद की पत्नी एवं रेशमा की माता अलमदो घर पर आए और उसके 12 वर्ष के पुत्र सलीम को बहला फुसला कर अपने साथ अगुवा कर ले गए। जब वापस आए तो सलीम नहीं मिला। रेशमा को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि अभी उसके भाई आबिद, साजिद, भाभी व मां आए थे तथा परिवार में शादी है, सलीम को साथ लेकर आ गई तथा दो दिन में वापिस आ जाऊंगी। उसके बाद से ही सभी धमकी दे रहे हैं कि फेण्डस कॉलोनी का मकान हमारे नाम करवा दो नहीं तो सलीम को जान से खत्म कर देगें। अत: कार्रवाई कर आरोपियों के चंगुल से सलीम को छुड़वाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अमरचंद को सौंपी है।