बीकानेर। शराब के नशे में एक ही परिवार के दो पक्षों की बीच जानलेवा हमले का मामल सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू थाने में गोपीराम नायक ने आदूरराम, राकेश, मनोज, जेठाराम, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पांचू में 24 जुलाई की सुबह 6 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके भतीजे राजुराम, मुकेश, कैलाश के साथ गाली गलौच की और जाने से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया। जिससे उसके सिर पर चोटें आयी। इस सम्बंध में पांचू थानाधिकारी विकास विश्रोई ने बताया कि दोनो पक्ष एक ही परिवार है और शराब के आदी है। शराब के नशे में दोनो पक्षों के विवाद हो गया । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।