
जयपुर, में 16 साल की लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ और फब्तियां कसने का विरोध करने पर उससे मारपीट भी की गई। ब्रह्मपुरी थाने में शनिवार को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं, आरोपी पक्ष की ओर से भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। SHO प्रदीप सिंह सिनसिनवार ने बताया कि छीपीवाडा आमेर रोड निवासी 16 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी श्याम शर्मा कॉलोनी में रहता है। पिछले काफी समय से रास्ते में आते-जाते समय उस पर कमेंट करता है। बीच रास्ते रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। शुक्रवार शाम घर लौटते समय आरोपी श्याम शर्मा ने रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ की। परेशान होकर विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। वहीं, आरोपी पक्ष की ओर से भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट में दिया है कि आरोपी श्याम शर्मा को पिछले कुछ दिनों से पीड़िता परेशान कर रही थी। गलत इशारे करती थी। कई बार रोका तो उसके कुछ साथियों ने आकर धमकी दी कि जान से मरवा देंगे। शुक्रवार शाम को श्याम पतासी लेने गया था। कॉलोनी में श्याम पर डंडे-सरिए से जानलेवा हमला किया गया। श्याम के चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने दौड़ लोगों को देकर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज क्रॉस मुकदमों की जांच शुरू कर दी है।