बीकानेर : बड़ा हादसा टला, जिस सड़क पर दिनभर चलता है ट्रेफिक, वहीं खान का हिस्सा गिरा

बीकानेर, में खान का एक हिस्सा सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि सड़क पर उस समय कोई नहीं था और पत्थर जैसे टुकड़े सड़क पर बिखर गए। दरअसल, आचार्य बगीची और जैन पब्लिक स्कूल के बीच बने इस नए मार्ग पर बजरी के अवैध खनन से नया रास्ता बन गया था। अब इसी खानों का हिस्सा बार बार सड़क पर गिर रहा है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच खान का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया। खान के बड़े भारी पत्थर सड़क पर आ गिरे। प्रशासन ने खान से बने पहाड़ पर कटाव रोकने के लिए आरसीसी की दीवार बना रखी है लेकिन उससे ऊपर का हिस्सा अब नीचे गिर रहा है। जो हिस्सा गिरा है, वो करीब बीस फीट चौड़ा है। अगर उस वक्त कोई सड़क पर होता तो हादसा हो सकता था।

आगे गहरी खाई है

अवैध खनन के कारण इस मार्ग के एक तरफ करीब सौ फीट गहरी खाई है। सड़क पर चलने वाले वाहन चालक थोड़ी भी गलती करे तो खाई में गिरने का संकट बना रहता है। हालांकि अब तक यहां ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। इसी मार्ग पर जैन पब्लिक स्कूल है, जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं। ये बच्चे इसी मार्ग से होकर घर की तरफ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *