बीकानेर : रीट परीक्षा 23-24 जुलाई को दो पारी में होगी, रविंद्र रंगमंच सभागार में केंद्राधीक्षकों की ट्रेनिंग, पढ़े खबर

बीकानेर, जिले में पंजीकृत 53640 अभ्यर्थियों के लिए पहली बार रीट परीक्षा दो दिन चलेगी। परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पहली पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे और दूसरी पारी में 3 से 5.30 बजे तक परीक्षा चलेगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। पहली पारी में सुबह 9 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे तक अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र में एंट्री लेनी होगी। इसके बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर सभी अधिकारियों को अपना परिचय पत्र साथ लाना होगा। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंगलवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोषालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामग्री संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं रविंद्र रंगमंच सभागार में आयोजित केंद्राधीक्षकों, केंद्र पर्यवेक्षकों और पेपर समन्वयकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *