बीकानेर। नगर निगम द्वारा लगातार शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को पवनपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा दुकानों व मकानों के बाहर कर रखे अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा सहित कई अधिकारी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक ना चली।