
बीकानेर, बीकानेर राज्य की स्कूलों में कक्षा नवीं से बारहवीं तक प्रवेश तिथि बढ़ा दी गई है। अब इन कक्षाओं में 31 जुलाई तक की जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 15 दिन प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है पहले नवीं से बारहवीं तक 15 जुलाई तक प्रवेश की तिथि निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।पहली से आठवीं तक प्रवेश शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष पर्यन्त जारी रहेंगे।
कक्षा एक से आठ तक सत्रपर्यन्त होगा प्रवेशबीकानेर. नामांकन वृद्धि तथा ड्राप आउट हुए विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रवेश तिथि को बढ़ाया गया है। जबकि कक्षा एक से आठ तक में सत्रपर्यंत प्रवेश हो सकेगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा सत्र 2023 में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट हुए विद्यार्थियों को वापस स्कूलों से जोड़ा जाए। इस वजह से सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जबकि पूर्व प्रवेश की तिथि 15 जुलाई तय की थी। इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक में सत्र पर्यन्त प्रवेश दिया जाएगा।
बीकानेर. मई में आयोजित सीए फाईनल का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा़ ने बताया कि बीकानेर परीक्षा केन्द्र का परिणाम अच्छा रहा। फाइनल न्यू कोर्स में सौरभ बैद ने 800 मे से 463 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम, शुभा स्वामी ने 444 अंक प्राप्त करके द्धितीय स्थान, योगेश सुथार ने 434 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, धीरेन सांचेती व टीसा भूतडा ने 415 अंक प्राप्त करके चर्तुथ स्थान प्राप्त किया। चोपड़ा ने बताया फाईनल न्यू कोर्स के विभिन्न समूहों में कुल 299 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 81 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।