बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने सतासर से 465 आरडी रोड़ पर 15 जुलाई की दिन में यह कार्रवाई की। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को आते हुए देखा। जिसको रूकवाया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से करीब 20 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने कार से फरसाराम विश्रोई, लोकेन्द्र सिंह, रामकुमार विश्रोई को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।