
बीकानेर। घर जा रहे लोगों पर गाडिय़ों से घेरकर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने बीते दिनों मारपीट और जानलेवा हमले को लेकर दर्ज हुए मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार पुत्र रामेश्वर लाल विश्रोई को गिरफ्तार किया है। जिसको न्यायालय में पेश रिमांड पर लिया गया है। बता दे कि 13 जुलाई को परिवादी राजेन्द्र विश्रोई ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका अपने चाचा से जमीन को लेकर जमीनी विवाद चल रहा है।जिसके चलते 11 जुलाई की रात को प्रार्थी अपने भाई के साथ बहन को ससुराल छोडऩे गया। जिसके बाद वह नेशनल हाइवे पर अपनी होटल में रूक गया। रात करीब 2 बजे होटल से रवाना हुआ तो रास्ते में सामने से एक कैंपर गाड़ी आयी तो टक्कर मारी लेकिन वह बच गया। जिसके बाद एक ब्रेेजा ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान दोनो गाडिय़ों में सवार आरोपियोंय ने लाठी,रॉड,हॉकी से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक आरोपी ने देशी कट्टे से फायर किया ओर कहा कि आज इन दिनों को जान से मार दो। इस दौरान आरेापियों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।