बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना का विस्फोट हुआ है, जहां एक साथ 28 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। बता दें कि बीकानेर में दिनोंदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से हल्के में लिया जा रहा है। जिसके कारण कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 200 पार हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में 28 पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें जेएनवीसी, रानी बाजार, रासीसर के पास नोखा, जयपुर रोड, गंगाशहर, भीनासर, पुरानी गिन्नाणी, चौखुंटी फाटक, उदासर, सर्वोदय बस्ती, बंगलानगर, सीताराम गेट के पास, नत्थूसर गेट, गोगाबाड़ी, एफसीआई गोदाम के पास, आदर्श कॉलोनी, गोपेश्वर बस्ती, चेतक बीछवाल, सांवतसर, डीआरएम ऑफिस, पवनपुरी, सादुल कॉलोनी, मुरलीधर व्यास नगर, बीकासर नोखा से हैं।